गुरुवार, 2 नवंबर 2023

बिरसा की धरती के वासी


बिरसा की धरती के वासी 
भारत के हम वीर निवासी
राष्ट्र धर्म पर प्राण गंवा कर
देश प्रेम का पाठ पढ़ा कर
गया स्वर्ग था जो वनवासी
हम उसकी धरती के वासी

स्वतंत्रता का वीर दूत वह
भारत माता का सपूत वह
जंगल धरती नदियां परती
सब में उसकी सांसें बसती
देव रूप था जो वन वासी
हम उसकी धरती के वासी



अट्ठारह सौ पचहत्तर में 
झारखंड के वन प्रांतर में 
भारत के जनगण का नेता
करमी और सुगना का बेटा
जन्मा राष्ट्र-मुक्ति-संन्यासी 
हम उसकी धरती के वासी 

उम्र महज चौबीस साल की 
अंग्रेज़ी फौजें विशाल थीं 
पंचमुखी तेरी हुंकृति ने 
वन-जन में तब प्राण डाल दी
भगवन बिरसा हे बलराशि 
हम तेरी धरती के वासी

क्रांति बीज धर कर अंतर में
उतर गए थे महासमर मे
अंग्रेज़ों को धूल चटा कर
प्राण दिये थे जिसने छल में 
कीर्ति शेष हे! तुम अविनाशी
हम तेरी धरती के वासी 

धरती आबा नाम तुम्हारा
उलगुलान पहचान तुम्हारा
जल जंगल जमीन के रक्षक
करता है अभिमान तुम्हारा 
भारत का हर एक निवासी
बिरसा की धरती का वासी