बुधवार, 1 अगस्त 2012

छोटी मछली


अच्छा लगता था थूकना
बचपन में
तालाब के पानी में
मछलियों  का लपकना
निगल जाना उसे
उछल कर झटके से.

नहीं जनता था तब
कितना मुश्किल है
निगल जाना
किसी और की थूक
झपटकर
बड़ी मछली के डर से
छोटी मछली का .

कोई टिप्पणी नहीं: