मंगलवार, 28 सितंबर 2010

यही शिव है.


सत्य ही शिव है
शिव ही सत्य
पढता रहा
पोथियों में
घोख कर
लिख दिया मैंने भी
खली जगह पर
प्रश्न के नीचे
वही
हो गया पास परिक्षा में
अब मैं अचार्य हूँ
दर्शन का
बस यही सत्य है
इसलिये यही शिव है.